![]() |
| ग्राम समाचार में 13 जून की लगी खबर का कटिंग |
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया प्रखण्ड के सुग्गापहाड़ी पंचायत के पिपरा-दो गाँव में छः माह से अधुरा टंकी की ग्राम समाचार में लगी खबर का असर हुआ है। ग्राम समाचार में खबर लगने के 24 घण्टे के भीतर विभाग सक्रिय होकर टंकी लगवाई और ग्रामीणों को पानी मिलना शुरू हो गया। बता दें कि पिपरा-दो गाँव में पानी टंकी का कार्य 6 महीने से अब तक पुरा नहीं हो पाया था। पर कोरोना महामरी के चलते पानी टंकी का काम जस की तस बनी हुई थी। गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी विभाग को देने पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया ।
![]() |
| पिपरा-दो गांव में खबर के असर के बाद लगी टंकी व सोलर प्लेट |
ग्राम समाचार खबर से असर तक का श्लोगन के अनुसार ग्रामीणों को टंकी का शुद्ध जल मिलने लगा है।
इस मौके पर गणेश पाल, श्रीपती पाल, भूपति पाल, छाया वाला दासी, छबि वाला दासी, पुरन पाल, बादल पाल, बलराम पाल, यमुना पाल, लतिका देवी आदि ने ग्राम समाचार टीम को धन्यवाद कहा है।
केसरीनाथ यादव,ग्राम समाचार,दुमका।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें