फोटो- कोविड-19 को लेकर घर-घर सर्वे करते सर्वेक्षण दल।
ग्राम समाचार नाला:
पिछले दिनों नतुनडीह गांव में कोरोना पोजेटिव पाए जाने के कारण कोरेन्टाईन केन्द्र के आसपास करीब तीन कि०मी० रेडियस को कोरेन्टाईन जोन चिन्हित किया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार सहिया, सेविका, बीटीटी, एसटीटी, एएनएम आदि को मिलाकर एक टिम गठित किया गया है। उक्त टिमों के द्वारा कन्टेंनमेंट जोन के अन्दर पड़ने वाले सभी गाँवों के प्रति घरों में जाकर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के दौरान गठित दल द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक लोगों की स्वास्थ संबंधी विवरणी ली जा रही है। रविवार को इसी निर्देश के आलोक में सर्वे दल द्वारा चितलकनाली, तिलाबनी आदि गाँव का सर्वे किया गया एवं व्यक्तियों का लाईन लिष्ट तैयार की गई। आज के इस सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान एएनएम सुधारानी सोरेन, सहिया सावित्री मुर्मू, सेविका गरीबनी मित्र, शिक्षक एन्थोनी किस्कु आदि मौजुद थे।
ग्राम समाचार नाला:
पिछले दिनों नतुनडीह गांव में कोरोना पोजेटिव पाए जाने के कारण कोरेन्टाईन केन्द्र के आसपास करीब तीन कि०मी० रेडियस को कोरेन्टाईन जोन चिन्हित किया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार सहिया, सेविका, बीटीटी, एसटीटी, एएनएम आदि को मिलाकर एक टिम गठित किया गया है। उक्त टिमों के द्वारा कन्टेंनमेंट जोन के अन्दर पड़ने वाले सभी गाँवों के प्रति घरों में जाकर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के दौरान गठित दल द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक लोगों की स्वास्थ संबंधी विवरणी ली जा रही है। रविवार को इसी निर्देश के आलोक में सर्वे दल द्वारा चितलकनाली, तिलाबनी आदि गाँव का सर्वे किया गया एवं व्यक्तियों का लाईन लिष्ट तैयार की गई। आज के इस सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान एएनएम सुधारानी सोरेन, सहिया सावित्री मुर्मू, सेविका गरीबनी मित्र, शिक्षक एन्थोनी किस्कु आदि मौजुद थे।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें