ग्राम समाचार जामताड़ा:
सोमवार को उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार एवं उपविकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा मनरेगा अंतर्गत "पानी रोको पौधा रोपो अभियान" का शुभारम्भ जामताड़ा ज़िला के प्रखंड फतेहपुर अन्तर्गत पंचायत सिमलाडंगाल में किया गया जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजनाओ के तहत बगवानी योजना, गैर मजरुआ जमीन पर मिश्रित फलदार पौधरोपण, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजनाओ के तहत टीसीबी निर्माण तथा वीर शाहिद पोटो हो खेल विकास योजनाओं के तहत खेल मैदान इत्यादि योजनाओ में कार्य प्रारम्भ कराया गया साथ ही मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान सहायक अभियंता, कनीय अभियंता पंचायत सचिव रोजगार सेवक, मुखिया, आशा के प्रतिनिधि तथा अन्य स्वयं सेवी संस्था के लोग ग्राम प्रधान और लाभुक उपस्थित थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें