ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को लेकर सोमवार को महेशपुर थाना में पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निवासी कुमार सिद्धार्थ साहा के खिलाफ थाना प्रभारी उमाशंकर के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर पुलिस का छवि धूमिल करने तथा मान प्रतिष्ठा एवं ख्याति की हानि करने के तहत मामला दर्ज की गई है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के लिखित आवेदन पर महेशपुर थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि दिनांक 21 मई को आतंकवादी विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारी सुरक्षा बल द्वारा शपथ ग्रहण से संबंधित चित्र एवं समाचार को विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित करने के बाद सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया था। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किए गए फोटो पर पश्चिम बंगाल के आरोपित कुमार सिद्धार्थ साहा ने दिनांक 21 मई तथा 23 मई को पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक कॉमेंट किया था। उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग आईटी सेल के तहत दिनांक 25 मई को महेशपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करते हुए जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जांच के बाद पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेशपुर द्वारा थाना प्रभारी को उक्त आरोपित के खिलाफ पुलिस के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने पर। महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को उक्त आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्राम समाचार देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें