 |
| एसएसपी आशीष भारती |
 |
| बरामद हथियार |
ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को बताया कि अकबरनगर थाना क्षेत्र के छीटमकन्दपुर (बहीयार) में एक अपराधी की सक्रिय होने एवं किसी अप्रिय घटना कारित करने की योजना बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना की सत्यता की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष अकबरनगर को निर्देशित किया गया। सूचना उपरांत थानाध्यक्ष अकबरनगर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहुँचने के उपरांत सूचना स्थल पर से भैरवानन्द यादव पिता-स्वo नुरन यादव, ग्राम-छीटमकन्दपुर थाना-अकबरनगर को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया गया। तलाशी उपरांत अभियुक्त भैरवानन्द यादव के पास से एक देशी पिस्तौल एवं नौ जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। इस मामले में अकबरनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें