![]() |
| बैठक करते दुमका के शिवपहाड़ में पतंजलि परिवार के सदस्य |
ग्राम समाचार, दुमका। भारत स्वाभिमान न्यास व महिला पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में पतंजलि परिवार ने विश्व योग दिवस को मद्देनजर सामुहिक बैठक किया । बैठक शिवपहाड़ में जिला संयोजक सूरज कान्त मंडल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए इस कोरोना संकट काल में बदलाव की बात की गई। कहा कि इस वर्ष योग दिवस को ऑनलाइन रूप देकर शारीरिक दूरी मास्क आदि का ख्याल रख कर किया जाएगा। योग का अभ्यास आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशो को पालन करते ही किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखण्डों में हो इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से 12 जून से ही सिखाया जा रहा है। जिसमें योग शिक्षक की भूमिका में सूरज कान्त मंडल, संतोष कुमार गोस्वामी, शंभु कुमार, मिनल कुमारी, रूचिसा भगत आदि शामिल हैं। बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। मौके पर संदीप कुमार मंडल,सूरज केशरी, पूनम भगत,तपन कुमार गोस्वामी, कौशल कुमार ,रमेश कुमार,किरण कुमारी, रेखा भगत,देवकुमार सेन, निशीकान्त मंडल आदि उपस्थित थे।
केसरीनाथ,ग्राम समाचार, दुमका ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें