Bhagalpur News:दो दिवसीय इंटरनेशनल वेबिनार का शुभारंभ

ग्राम समाचार, भागलपुर। दो दिवसीय इंटरनेशनल वेबिनार का शुभारंभ रविवार को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बरारी में हुआ। इंटरनेशनल वेबिनार के लिए महाविद्यालय के साशी प्रियंका सिंह के द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव वरुण कुमार सिंह एवं जय रंजन दास भी उपस्थित थे। वेबीनार का आरंभ डॉ राकेश कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रामा शंकर दुबे का उद्घाटन सत्र के लिए आमंत्रित करते हुए भागलपुर में होने वाले इंटरनेशनल वेबीनार के प्रति उद्गार व्यक्त करने हेतु आमंत्रित किया। आमंत्रण के पूर्व मंगलाचरण प्रोफेसर कौशल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर रामा शंकर दुबे जो संप्रति सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुजरात गांधीनगर में कुलपति हैं, पूर्व में वह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं उन्होंने आज के परिप्रेक्ष्य में तक्षशिला नालंदा एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए गुरु एवं शिष्य की निकटता को जागृत करने कराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दुनिया को हिला देने वाले इस कोरोना वायरस के कारण छात्र और शिष्य की दूरियां बढ़ गई हैं। परंतु बेबिनार के माध्यम से नजदीक होने का प्रयास इंटरनेशनल सेमिनार के माध्यम से कराया जाना सर्वोपरि है। उन्होंने अपनी दक्षता को, क्षमता के साथ बढ़ाने का एक उचित माध्यम इंटरनेशनल बेबिनार को बताया। आज ही नहीं अपितु अपने कार्यकाल में भी शिक्षा के प्रति अलख जगाते रहने के लिए एवं शिक्षा को बढ़ाने के लिए अग्रिम पंक्ति में रखने की बात उन्होंने कही। उन्होंने सचिव वरुण कुमार सिंह को ऐसे कार्यों के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया तत्पश्चात कोरोनावायरस से शिक्षा प्राप्त करने में किस प्रकार समझ विकसित किया जाए, के बारे में विस्तार से चर्चा किया। प्रोफेसर टॉम हॉन्ग कोंग जो यूएनयू वियतनाम, शिक्षा संकाय से जुड़े हुए थे। सिक्किम सेंट्रल विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आर एस एस नेहरू ने अपनी शैक्षिक विधा के माध्यम से कोविड-19 के बारे में चर्चा की। कोसी वैली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आर एस रहमान ने शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के बीच होने वाले बदलाव में कैसे परिवर्तन किया जाए। अध्यापकों के साथ छात्रों के लिए अनुकूलित होते हुए अपनी संस्कृति के अनुसार छात्रों को बातों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण से जोड़ना कितना अब अपरिहार्य हो गया है ,इसके लिए भी उन्होंने अपनी बातों को वेबीनार में रखा। इसके लिए शिक्षा अधिगम एवं मूल्यांकन क्षेत्र में शिक्षण सामग्री के रूप में मोबाइल लैपटॉप दूर जनता संप्रेषण के अन्य आधुनिक यंत्रों का प्रयोग अनिवार्य हो गया है। अंत में प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों, प्रबंधकों के प्रति आभार प्रकट किया। आज के वेवबिनार में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर के डॉक्टर इसम लाल करहरिया भी उपस्थित थे। आज के इंटरनेशनल वेबिनार  में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अनामिका सिंह, पुष्पराज गुंजन डॉ राजीव कुमार, डॉ दीक्षित, सुनैना कुमारी, अंतिका कुमारी, नाज बानो, मानसी माही, अमित कुमार दास आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें