रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में वह फांसी के फंदे से लटके पाए गए। इसके बाद नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कमरे में हरे रंग के कपड़े से फंदा बनाया था, जिससे लटक कर उन्होंने आत्महत्या की। उनका शव कूपर अस्पताल लाया गया है, जहां कुछ ही देर में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
सुशांत की मौत की खबर आते ही पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सकते में आ गए। बांद्रा में जिस सोसायटी में सुशांत रहते थे, वहां बाहर भीड़ जमा हो गई है। कई अभिनेता, राजनेता और फैन्स सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गौरतलब है कि उनकी पूर्व मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सलियन ने 8 जून को मलाड की एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सुशांत की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। वह अपने पीछे कई यादकर परफॉर्मेंस छोड़ गए हैं। मैं उनके निधन से हैरान हूं।
Sushant Singh Rajput...a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''सुशांत सिंह राजपूत...एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनकी सफलता ने बहुतों को प्रेरित किया और अपने पीछे कई यादगार परफॉर्मेंस छोड़ गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। ओम शांति।'
सुशांत के सुसाइड की खबर सुनकर बॉलीवुड सेलेब्स को भी सदमा लगा है। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'मैं बहुत शॉक्ड हूं और मेरे पास कहने के लिए कुछ शब्द नहीं है। मैंने उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे देखी थी और उनके प्रोड्यूसर साजिद को मैंने बताया था कि कितना मजा आया मुझे यह फिल्म देखकर। वह बहुत ही टैलेंटेड एक्टर थे'।
Honestly this news has left me shocked and speechless...I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor...may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा को लेकर लिखा था, 'ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।
मां के लिए लिखा था आखिरी पोस्ट
सुशांत का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट अपनी मां के लिए था। उन्होंने मां के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा था, ''आंसुओं से धुंधलाता अतीत धुंधलाता हुआ, मुस्कुराते हुए और एक क्षणभंगुर जीवन को संजोने वाले सपनों में, दोनों के बीच बातचीत#माँ"।
सुशांत के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके काफी दोस्तों ने कॉमेंट किए, जिसमें उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं।
सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शो 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के शो से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली। इसके बाद सुशांत ने फिल्मों में एंट्री मारी। 'काय पो छे' से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और उनकी अंतिम फिल्म 'छिछोरे' थी। उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'राबता', 'केदारनाथ' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। सुशांत ने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनका किरदार निभाकर बटोरी थी। यह सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
कुछ ऐसा था सफ़र
- सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में एक से एक फ़िल्में दी और उनकी कई फिल्मों ने लगातार सफलता हासिल ली। सुशांत ने बहुत जल्दी बॉलीवुड में ऐसी जगह बनाई, जो टीवी की दुनिया से आने के बाद इतनी आसान नहीं होती है। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना के रहने वाले थे। 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना के रहने वाले थे। सिर्फ 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार से निकलकर अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल की थी। जबकि उनके परिवार और खानदान का ग्लैमर की दुनिया से कोई नाता नहीं था।
- सुशांत सिंह राजपूत के पिता सरकारी अफसर थे। सुशांत की प्रारंभिक शिक्षा सेंट लॉरेंस हाई स्कूल पटना में ही हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली आ गए थे। दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल में से की। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। नौकरी करने की बजाय उनका रुझान एक्टिंग की ओर ज्यादा था, लेकिन उनका परिवार इसके लिए राजी नहीं था। फिर भी उन्होंने जिद की। वह एक डांस ग्रुप से जुड़ गए।
- सुशांत सिंह राजपूत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे। सुशांत ने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी परफॉर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके थे। कई बेहतरीन डांस परफोर्मेंस के बाद और टीवी डांस शो जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4, झलक दिखलाजा 4 में परफारमेंस दी थी।
- इसके बाद उन्हें सबसे पहले एक्टिंग के लिए ब्रेक टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में मिला। ये सीरियल स्टार प्लस पर आता था। इसके बाद वह ‘पवित्र रिश्ता’ में वह मानव के किरदार में नज़र आए। इस सीरियल से उन्हें खूब पहचान मिली। उन्होंने सीआईडी, कुमकुम भाग्य में अभी अभिनय किया था।
- सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में 2014 में फिल्म ‘काई पो चे’ से मौका में मिला। ये उनकी पहली फिल्म थी। ये फिल्म बहुत सफल नहीं रही थी, लेकिन वह बॉलीवुड से जुड़ चुके थे, लेकिन फिल्म ‘काई पो चे’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला था।
- सुशांत सिंह राजपूत ने जब ‘शुद्ध देसी रोमांस’ फिल्म की तो उन्हें इससे बड़ी पहचान मिली। उन्हें इसमें नोटिस किया गया। इस फिल्म में उनके साथ परिणीती चोपड़ा थीं। वह आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में भी थे। इस बीच 2016 में आई ‘एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म सबसे सफल रही और उन्होंने इसमें शानदार एक्टिंग की थी। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी भी बनी थी। ये फिल्म सुशांत सिंह के लिए बड़ी सफलता थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला था। 2018 में आई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ ने भी सफलता के झंडे गाड़े थे। इसके बाद आई सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’ में भी शानदार एक्टिंग की थी। ये फिल्म भी सफल रही थी।
(एजेंसी)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें