Mahagama News : उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर बीडीओ सीओ के हाथों से किया शिक्षक को सम्मानित

ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)। रितेश रंजन सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिल्हा, पंचायत जमाईडीह, प्रखंड-महागामा, जिला गोड्डा को प्रखंड कार्यालय की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा धीरज प्रकाश एवं अंचल अधिकारी महागामा अरविंद देवाशीष टोप्पो ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विदित हो कि रंजन ने अपने दैनिक शैक्षणिक कर्तव्यों के साथ-साथ कोविड-19 लॉक डाउनलोड में अपने स्कूली छात्रों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ने में बढ़-चढ़कर भाग लिया था , साथ ही अन्य सहायक शिक्षक मित्रों को अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों की व्हाट्सएप ग्रुप बनाने में काफी मदद की थी।

इसके अलावा प्रखंड प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु महागामा प्रखंड के नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान में काफी मदद किया था । इसके अलावा जन वितरण प्रणाली के दुकान पर प्रखंड कार्यालय के द्वारा प्रतिनियुक्ति के दौरान इन्होंने लाल कार्ड एवं पीला कार्ड धारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न के पारदर्शी वितरण में भी अहम भूमिका अदा की थी।

लॉक डाउन पीरियड के दौरान इन्होंने अपने प्रिय क्षेत्र साहित्य और शिक्षा से संबंधित 80 से ज्यादा पुस्तकों का अध्ययन कर महागामा प्रखंड क्या पूरे जिले में लगभग एक रिकॉर्ड कायम किया था, इन सारी उपलब्धियों के परिप्रेक्ष्य में महागामा प्रखंड प्रशासन ने इन्हें उपरोक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए राज्य स्तर पर इनके चयनित और पुरस्कृत होने की शुभकामनाएं सप्रेम भेंट की हैं।
-ग्राम समाचार, महागामा(गोड्डा)।
Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें