Sahibganj News; सदर अस्पताल साहिबगंज में ट्रू नेट द्वारा प्रतिदिन कोरोना जाँच जारी
vग्राम समाचार,साहिबगंज।सदर अस्पताल साहिबगंज में ट्रू नेट द्वारा प्रतिदिन कोरोना जाँच जारी हैं ।इसके लिए कोरोना वारियर्स सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन प्रतिदिन जी जान से जुटे हुए है।इसके तहत आज सदर अस्पताल साहिबगंज में कार्यरत लैब टेक्नीशियन श्वेताम्बर सिन्हा व विजय कुमार द्वारा कुल पन्द्रह लोगो का कोरोना जाँच हेतु सैम्पल लिया गया,जिसमें दस गर्भवती महिलाओं एवं पाँच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का था।जाँच हेतु लिये गए सभी सैम्पल्स को ट्रू नेट द्वारा जाँच की जाएगी।इस बाबत श्री सिन्हा ने बताया कि कभी कभी विशेष परिस्थितियों में सैम्पल्स को जाँच हेतु धनबाद भी भेजी जाती है।
।।ग्राम समाचार,साहिबगंज।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें