ग्राम समाचार बिंदापाथर:
बिंदापाथर थाने के चौकीदार गौर मल्लिक के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। बिंदापाथर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने चौकीदार गौर मल्लिक को शाल देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने कहा कि गौर मल्लिक एक चौकीदार के लंबे समय तक थाने में काम किया, हम सब की यही कामना है कि सेवानिवृत्त होने के बाद जीवन आनंदमय बना रहे। गौर मल्लिक ने कहा थाना परिवार की ओर से मुझे अपार स्नेह मिला है, नोकरी से सेवानिवृत्त हुए है, पर सामाजिक कार्य करते रहेंगे। मौके पर एएसआई जगदीश सिंह, कामता प्रसाद सिंह, रविरंजन कुमार, जयदेव मुर्मू, अविनाश उरांव, पी साह, व थाने के चौकीदार आदि उपस्थित थे।
हिरेन प्रसाद सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें