Bhagalpur News:मुख्य बाजार की स्थिति को लेकर व्यापारियों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पनप रहा आक्रोश

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर शहर के हृदय स्थल पर करोना महामारी के प्रकोप ने दस्तक दे दी है लेकिन नगर निगम प्रशासन सुस्त है। वार्ड पार्षद फोटो चिपकाने की राजनीति में व्यस्त हैं। ऐसा आरोप वार्ड नंबर 38, वार्ड नंबर 19 और वार्ड नंबर 20 के पार्षदों पर बाजार के व्यापारियों ने लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि यह ठीक है की चुनाव कि घोषणा हो गई है और पार्षद गण विधायक बनने की जुगाड़ में लग गए हैं। परंतु प्रथम घर यानी कि आपका वार्ड बेहाल हो रहा है। गंदगी की अपनी बढ़त शहर में लगातार उच्च स्तर पर बरकरार रखने के कारण शहर अपनी सुंदरता के साथ मृत्यु की ओर बढ़ रहा है। यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है, अतिक्रमण के कारण सड़कें छोटी हो गई है, गंदगी फैलते फैलते लोगों के दुकान और घर को नाश कर रही है, परंतु क्या? कारण है कि जिम्मेदार वर्ग के लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा अपने- अपने वार्डों में। जन वार्ड की जनता भी विधायक चुनाव के समय वोटर होती है। अगर आपका घर ही आपको वोट ना दें तो दूसरी जगह कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। क्या? आप लोग तब जागेंगे जब महामारी लोगों का जीवन छीनने लगेगी, चारों तरफ हाहाकार मचने लगेगा और जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए विद्रोह पर उतर आने को विवश हो जाएगी।‌नगर निगम प्रशासन सहित शहर के माननीय, माननीया, पार्षद महोदय, पार्षद महोदया, से शहर के लोगों ने गुहार लगाई है कि आप लोग कृपा आलस्य छोड़कर फोटो राजनीति छोड़ कर महामारी के समय धरातल पर भी कुछ काम करते या काम करवाते कृपया नजर आएं। वक्त आ रहा है संग्राम का आप लोगों के इम्तहान का। अब देखना यह है कि आप मेहनत पर कितने अंक लाते हैं या फिर जुगाड़ गाड़ी से जुगाड़ से व्यवस्था बनाकर पुनः माननीय बन जाते हैं। शहर के प्रमुख जिम्मेदार व्यापारिक संगठन ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने नगर विधायक एवं वार्ड पार्षद से अनुरोध किया है कि वह लोग आपसी मनमुटाव को दरकिनार कर राजनीतिक रंजिशों से जनता को दूर रख मुख्य बाजार सहित आसपास के तमाम क्षेत्र में शीघ्र बड़ा सफाई अभियान चलाएं। ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार साह एवं सचिव प्रकाश डोकानिया ने सम्मिलित रूप से यह कहा की वार्ड 19, 20 एवं 38 की दशा दयनीय है। इन वार्डों में तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे वार्डों को अच्छी तरह से स्टैंडर्ड मापदंड से सनेटाइज करते हुए फागिंग एवं साथ साथ में ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जाए। संगठन के महासचिव आलोक अग्रवाल ने कहा कि शासन महामारी फैलने का इंतजार ना करते हुए महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के ठोस उपाय एवं कारगर रणनीति बना मुख्य शहर को सुरक्षित रखने की शीघ्र पहल करें। रोष व्यक्त करने वाले लोगों में सौरभ पारीक, मुन्ना गांधी, अजय कनोडिया, मालू जैन, श्याम सुंदर शर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र मंडल, ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष रुपेश वेद, पीआरओ रंजन केसरी सहित दर्जनों लोग शामिल है।



Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें