Bhagalpur News:कोरोना को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर की संस्था परिधि स्विट्जरलैंड की संस्था इवाग के साथ मिलकर लगातार कोविड - 19 एवं आर्सेनिक जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में परिधि की एक टीम बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के शाहपुर व चौहद्दी नारायणपुर में पहुंची। जहां गांव में पर्चा वितरण, पोस्टर साटन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये जनता में अपनी बात पहुँचाई। वहां देखा गया कि इतनी बड़ी वैश्विक महामारी फैलने के बावजूद आम लोग सतर्क नहीं हैं एवं गलतफहमी के शिकार हैं। लोग न तो सावधान हैं और न तो भयभीत हैं। भयभीत न होना अच्छा संकेत है। लेकिन जानकारी और सावधानी के साथ भयभीत न होना अलग बात और नादानी। जानकारी का अभाव और अंधविश्वास के कारण भयभीत न होना खतरनाक है। परिधि के कार्यकर्ताओं ने आकर्षक और सम्प्रेषणीय पोस्टर, पर्चा के जरिये बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करने, दो गज की दूरी को बरकरार रखने एवं नियमित रूप से साबुन पानी से हाथ धोने की बात की। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर किसी में रोग का थोड़ा लक्षण भी दिखे तो उनका खाना रहना अलग कर देना चाहिये एवं तुरत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र, थाना, प्रखंड कार्यालय या जिला हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिये। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति को सार्वजनिक सवारी जैसे टोटो, ऑटो, रिक्शा या बस आदि से स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना चाहिये। इसके लिए एम्बुलेंस ही सबसे सुरक्षित माध्यम है। ज्ञात हो परिधि और इवाग पहले से ही आर्सेनिक हेतु जागरूकता अभियान चला रही है। गांव में लगने वाले या लगे हुए आर्सेनिक नियंत्रण संयंत्र को अपना समझे इसके लिए जल पंचायत (वाटर यूजर सोसायटी) का गठन परिधि द्वारा किया गया है। परिधि के साथी एक साथ चार टोली में अलग अलग गांव प्रखंड में घूम रहे हैं। इसी कड़ी में आज कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता टीम नारायणपुर प्रखण्ड के शाहपुर गांव पहुंची। परिधि के भरत सिंह, जयनारायण और दुर्गा के अगुआई में जागरूकता अभियान चलाने में वार्ड सदस्य समतौला देवी व साहेब कुमार दास के अलावा जल पंचायत के सदस्यगण अंगद कुमार, अमृत कुमार, देवरानी देवी, प्रमिला देवी, सोनी कुमारी, संजय सुमन, कुंदन कुमार, अनिल कुमार, अरोला देवी, नीतू देवी व मुकेश कुमार सहित सोभा देवी, मट्टू कुमार आदि जागरूकता मार्च में शामिल रहे। दूसरी तरफ परिधि के ही अभिषेक कुमार व शशिभूषण दास सहित अन्य ग्रामवासियों द्वारा नगरपारा उत्तर पंचायत के चौहद्दी नारायणपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। वार्ड सदस्य रीता देवी, राजेश यादव, पंचायत के मुखिया भूपेंद्र यादव का जागरूकता कार्यक्रम में अग्रणी सहयोग रहा।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें