Bhagalpur News:मारवाड़ी कॉलेज में रूसा फण्ड से बनने वाली लाइब्रेरी और कॉमन रूम का कुलपति ने किया शिलान्यास

ग्राम समाचार, भागलपुर। रूसा फण्ड से मारवाड़ी कॉलेज में बनने वाले लाइब्रेरी और कॉमन रूम का शिलान्यास बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. सिंह ने किया। इसके पूर्व कुलपति का स्वागत मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने किया। प्राचार्य ने कुलपति को पौधा भेंटककर अभिनंदन किया। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों को भी प्राचार्य ने पौधा भेंटककर स्वागत किया। एनसीसी कैडेटों ने वीसी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। एनसीसी कैडेटों ने वीसी को शिलान्यास स्थल तक परेड के साथ अगुआनी की। कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज विश्वविद्यालय का अग्रणी महाविद्यालय है। महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सबका समेकित सहयोग आवश्यक है। रूसा के सहयोग से कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी और कॉमन रूम के निर्माण की पहल सराहनीय है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही अत्याधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण से छात्रों और शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन कार्य मे काफी सहूलियत होगी। कुलपति डॉ एके सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने खुद से ईंट और सीमेंट की सामग्री डालकर कन्स्ट्रक्शन वर्क का शुभारंभ किया। वीसी ने कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन महिला विंग के आलीशान बिल्डिंग को देखकर प्रशंसा किया। प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बताया की कंस्ट्रक्शन वर्क के तहत तकरीबन एक करोड़ चालीस लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। रूसा से पचास फीसद राशि कॉलेज को मिल चुकी है। शेष राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के बाद ही निर्गत हो सकेगी। कार्यक्रम का संचालन रूसा के नोडल ऑफिसर डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ राम सेवक सिंह, कॉमर्स के डीन डॉ केसी झा, आईक्यूएसी सेल के कॉर्डिनेटर डॉ एके दत्ता, एनसीसी ऑफिसर राजेश नंदन, जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ अरविंद कुमार साह, डॉ एसी घोष, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ भवेश कुमार, डॉ घनश्याम उपाध्याय, डॉ आशीष मिश्रा, मिलन कुमार सिंह सहित महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें