ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया ईकाई की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया। बैठक में सभी प्रखंडों के बूथ लेबल की मजबूती, पर्यवेक्षक का मनोनयन, सभी प्रखंडों में कार्यालय खोलने सहित पंचायत से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने घरों के मेन गेट पर पार्टी का झंडा लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद घर-घर मजबूतीकरण की ओर बढ़ चला है। जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि पार्टी में युवाओं और बुजुर्गों को साथ लेकर बूथ लेबल तक की मजबूती की जा रही है। बैठक में जिला अध्यक्ष विश्वास झा, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिंहा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, जिला उपाध्यक्ष राम विलास सिंह, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास उर्फ कृष्ण देव, गौरी शंकर यादव, हिमांशु शेखर झा, अनवर हुसैन, मो. नासीर उद्दीन, मणिलाल पासवान, अरविंद पासवान आदि उपस्थित हुए।
रविन्द्र नाथ, नवगछिया
रविन्द्र नाथ, नवगछिया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें