ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बायपास टीओपी जगदीशपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को एसएसपी भागलपुर आशीष भारती ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया। इसके पूर्व विधि विधान से नए भवन का पूजा पाठ किया गया जिसमें बाईपास थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा आचार्य के रूप में मौजूद थे। बता दें कि पिछले वर्ष बाईपास थाना बनाया गया था जिसका शिलान्यास 18 दिसंबर 2019 को जिला अधिकारी प्रणव कुमार एवं एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया था। तत्काल या थाना एक झोपड़ी में चल रहा था। करीब 6 माह के बाद थाना का भवन बनकर तैयार हुआ। बुधवार को नवनिर्मित थाना का उद्घाटन के बाद नए भवन में थाना शिफ्ट हो गया। उद्घाटन के मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंत सिंह, डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद शाह, डीएसपी ट्रैफिक, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी लोदीपुर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें