ग्राम समाचार पाकुड़,ब्यूरो रिपोर्ट:- अमड़ापाड़ा(पाकुड़): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मजदूरों का स्वास्थ्य जाँच किया गया| मेडिकल ऑफिसर ने कुल 3 मजदूरों का थर्मल स्क्रिनिग किया गया| तीनो मजदूर उड़ीसा से सीधे सीएचसी भवन पहुँचे| दो जामुगाडिया और एक पाडेरकोला गाँव के निवासी हैं| मेडिकल ऑफिसर ने सभी को होम क्वारीनटिन में रहने की सलाह दी गई. साथ ही कई दिशा निर्देश दिया गया| वहीं किसी तरह की लक्षण पाए जाने पर तुरंत जारी किए गए नम्बर या नजदीकी सहिया, एएनएम से संपर्क करने के लिए कहा गया।
ग्रामसामाचार रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा(पाकुड़)
ग्रामसामाचार रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा(पाकुड़)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें