ग्राम समाचार पाकुड़,ब्यूरो रिपोर्ट:- अमड़ापाड़ा(पाकुड़): गुरुवार को थाना परिसर में ईद उल फितर (ईद) को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में की गई।थाना परिसर में ईद पवित्र त्यौहार को शांति पूर्वक ढंग से मानाने को लेकर ग्रमीणों के साथ विचार-विमर्श की गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ईद पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मानाने को अपील किए। एवं उन्होंने कहा कि रमजान की आखिरी जुम्मे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी।एवं 25 तारीख को ईद मनाया जायेगा।उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयो से अपील किए की वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्वयं व समाज के बचाव हेतु अपने अपने घरों में रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज अदा करे।मस्जिद में 5 से अधिक लोग प्रवेश न करे सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे। मौके पर उपस्थित एएसआई संतोष कुमार,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरिक्षक रौशन कुमार ग्रामीण बबलू भगत, महेंद्र भगत, संजय भगत, मजहर अली,मो.लियाकत अली,दिलदार हुसैन,कार्तिक रजक के अलावे इत्यादि ग्रामीण गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
ग्रामसामाचार रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा(पाकुड़)
ग्रामसामाचार रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा(पाकुड़)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें