ग्राम समाचार मिहिजाम:
कोरोना के दंश ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। हर राज्य व जिला स्तर से इसके संक्रमण के प्रसार की कड़ी की रोकथाम के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। वहीं मिहिजाम थाना क्षेत्र के कांनगोई के रास्ते पश्चिम बंगाल से हर रोज सैंकड़ों लोगों का आवागमन जारी है। बतादें की पश्चिम बंगाल में कोविद-19 का संक्रमण व्यापक रूप ले रहा है। वहीं झारखंड सरकार भी कड़े रुख इख्तियार कर व्यापक पहल पर बल दे रहा है। वहीं कुछ स्थानों में अनदेखी कहीं मिहिजाम वासियों के साथ जामताड़ा जिला को ख़तरे में न डाल दें। इस संबंध में स्थानीय नागरिक रंजन राय ने कहा की बंगाल के कालीपाथर, वृन्दावनी, अल्लाडीह, देंदुआ, चिताडंगाल, धंगुड़ी इत्यादि स्थानों से लोगों का आना जाना जारी है। जिससे मिहिजाम वासी खतरे में पड़ सकते हैं। वही श्याम पंडित ने कहा की लोग बंगाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं चूँकि मैन रास्ता में बेरियर घेरा हुआ है। लेकिन बंगाल में झारखंड के लोगों को जाने नहीं दिया जाता है। यहाँ दो हवलदार दिया गया था पर अब नहीं है। वही समाजसेवी कैलाश पंडित ने बताया मैन रोड में गाड़ियों का आना जाना पूर्णरूपेण बंद है। पिछले दिनों ईद पर्व के अवसर पर भी कई लोगों का आवाजाही बदस्तूर जारी रहा। चुकी चित्तरंजन रेल नगरी में एक कोरोना संक्रमित पाया गया। बंगाल में कोरोना चरम पर है। बंगाल के स्थानीय बस्ती से लोगों का आवागमन मिहिजाम वासियों को कहीं संकट में ना डाल दें। कोरोना का डर पूरे स्थानीय लोगों को सता रहा है। अगर इस मुहल्ला में एक भी संक्रमण फैला तो पूरा मिहिजाम उसके बाद जिला जामताड़ा भी संकट में पड़ सकता है। इस ओर प्रशासन को अविलंब ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित पहल करनी चाहिए जिससे मिहिजाम के साथ ही पूरा जिला सुरक्षित रह सके।
दिनेश कुमार रजक, ग्राम समाचार, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें