ग्राम समाचार न्यूज़ : गुरुग्राम : हरियाणा : कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजन राव ने मीडिया को जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि सरकार से आपूर्ति के इंतज़ार में कहीं बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो जाएँ। दरअसल गुरुग्राम जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अभी तक राशन और खाना पकाने की लागत का पैसा नहीं दिया गया है। हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुसार कक्षा 1 से 8 के छात्रों को मई और जून के 48 कार्य दिवसों के लिए खाना पकाने की लागत के रूप में सूखा राशन और कुछ नकद पैसे दिया जाना था। हालांकि यह वितरण 12 मई तक पूरा होना चाहिए था, लेकिन अभी भी बहुत से बच्चे इंतज़ार में बैठे हैं। राव ने यह भी कहा कि राज्य के अधिकांश अन्य जिले वितरण प्रक्रिया को पूरा करने की कगार पर हैं। गुरुग्राम में, इस्कॉन को स्कूलों में राशन वितरित करने का ठेका दिया गया है, लेकिन उन्हें अभी भी सरकार से आपूर्ति का इंतजार है। सवाल उठता है कि ऐसे मुसीबत के समय में जब शायद उन छात्रों के माता-पिता कुछ भी नहीं कमा पा रहे होंगे, तो क्या सरकार का ये रवैया उन बच्चो और घर वालों की परेशानी नहीं बढ़ा देगा? राजन राव ने कहा कि बच्चो तक उनका मिड-डे मील ना पहुंचा पाना बेहद शर्म की बात है। ऐसे में क्या बच्चों को वो खाना और वो पोषण मिल पा रहा होगा जो मिड-डे मील में सुनिश्चित किया जाता है। अगर राशन पहुँचाने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो कम से कम उतनी समराशि तो बच्चो के माता-पिता के खातो में पहुंचानी चाहिए थी। राव का कहना है कि खट्टर सरकार को इस विषय में संवेदन शीलता दिखानी चाहिए। अगर सरकार ने जल्द ही इसका निवारण नहीं किया तो कहीं ऐसा न हो कि देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाए।
Home
Haryana
Gurugram News : मिड-डे मील की आपूर्ति ना कर बच्चों को पोषण से दूर कर रही सरकार : राजन राव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें