Rewari News इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने B.Tec., LLB एवं सभी PG कक्षाओं की डेट शीट जारी की


ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने बुधवार को  एलएलबीबीटेक और सभी पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है| एलएलबी एवं सभी पीजी कोर्स  की परीक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगीयह परीक्षाएं तीन-तीन घंटों के दो सत्रों में आयोजित करवाई जाएंगीप्रातः कालीन सत्र का समय 9:00 से 12:00 बजे तक रहेगा जबकि सायं कालीन सत्र 2:00 से 5:00 बजे तक रहेगाएमए और एमकॉम के सभी समेस्टर की परीक्षाएं सुबह 9:00 से 12:00 के समय  पर आयोजित होंगीजबकि एमएससी (MSc) एवं एमसीए(MCA) की सभी परीक्षाएं सायं 2 से 5 के समय पर आयोजित होंगी एमबीए (MBA) के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं 2 से 5 जबकि चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 9:00 से 12:00 पर आयोजित की जाएगीफाइव- ईयर एमकॉम ऑनर्स इंटीग्रेटेड कोर्स के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं 2 से 5 के समय पर आयोजित की जाएगी जबकि  आठवे और दसवे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रातः 9:00 से 12:00 बजे के समय पर होंगी I एलएलबी और एलएलएम कोर्स के सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रातः 9:00 से 12:00 बजे आयोजित की जाएंगीबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) एवं बीटेक (B.Tech) की परीक्षाएं घंटे  की अवधि वाली रहेंगी I ये परीक्षाएं 23 जून से आरंभ होंगी| इनके दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं 3:00 से 5:00 तक आयोजित होंगी जबकि चौथे एवं छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक आयोजित होंगी I परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगाबिना मास्क एवं रोल नंबर स्लिप  के परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य की गई है| इसके अतिरिक्त परीक्षा के पश्चात संपूर्ण परीक्षा भवन को सैनिटाइज करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं| इस डेटशीट के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है|
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें