झारखण्ड
जन जागृति मंच के संयोजक राकेश लाल ने अपने आवास पर मंच की और से मिहिजाम क्षेत्र
के सैकड़ों जरुरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच ईद को देखते हुए लच्छा सेवई, दूध, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण
किया। साथ ही राकेश लाल ने सोशल डिस्टेन्स का पालन
करते हुए लोगों को यह संदेश भी दिया कि रमजान के पवित्र महीना में ऊपरवाले से दुआ
करें कि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो, उन्होंने यह भी कहा कि चूँकि ईद बहुत
बड़ा पर्व है, खुशियाँ बाटने का पर्व है, मगर इसबार हमलोग सभी अपने पर्व को सोशल डिस्टेन्स का भी ख्याल रखकर मानना है। वही
मंच की और से समाज में सराहनीये कार्य करने वालों लोगो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित
भी किया गया। इस अवसर पर मंच के सक्रीय सदस्य विनय
पंडित, चंद्रशेखर साव उपस्थित थे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें