Mihijam News (Jamtara) मिहिजाम में जैन फूड्स का उद्घाटन, जैन फूड्स की सामग्री की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा: चेयरमैन बिजय कुमार


ग्राम समाचार मिहिजाम:
मिहिजाम नगर के पालबगान में एमएसएसबी कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जैन फूड्स का शुभारंभ किया गया जिसमें आटा, सत्तू, बेसन, हल्दी, जीरा, धनिया व मिर्च आदि का थौक व फुटकर का बिक्री किया जाएगा। कम्पनी के चेयरमैन बिजय कुमार ने बीएम हाउस स्थित जैन फूड्स का विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें कम्पनी की डायरेक्टर ममता जैन भी उपस्थित थी। साथ ही  मिहिजाम के हॉल सेलर और रिटेलर भी उपस्थित थे। मौके पर सभी लोग ने सामाजिक दूरी का भी पालन किया। चेयरमैन बिजय कुमार ने बताया कि जैन फूड्स के द्वारा जो भी खाद्य सामग्री का विक्रय किया जाएगा, उसकी शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि उपभोक्ता को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा इसका पूरा ध्यान रहेगा। डायरेक्टर ममता जैन ने कहा कि जैन फूड्स का शुभारंभ होने से मिहिजाम व जामताड़ा के व्यवसायी को अब आसनसोल व अन्य शहरों से खाद्य सामग्री नही मंगवानी पड़ेगी उन्हें यही पर शुद्ध व किफायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें