ग्राम समाचार बिंदापाथर:
फतेहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को खामारबाद पंचायत के विभिन्न गांवो में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ ने मुड़ाबोहाल गाँव में बीते वर्ष बागवानी योजना तहत लगाए गए फलदार पौधे का निरीक्षण की। वहीं सालपतड़ा गाँव में संचालित बागवानी का निरीक्षण किया। बीडीओ ने पंचायत कर्मीयो का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं में मजदूरों की संख्या बढ़ाये व मजदूरों के बीच शारीरिक दूरी, मास्क लगाकर काम करने को कहा। मौके पर कनीय अभियंता गंगाराम मंडल, मुखिया प्रकाश मरांडी, बीपीओ वाणीब्रत मित्र, पंचायत सचिव पानेश्वर मरांडी, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।
हिरेन प्रसाद सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें