ग्राम समाचार जामताड़ा:
नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के हर गली मोहल्ले में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य, सेनिटाइजेसन का कार्य, फागिंग मशीन द्वारा मच्छर रोधी दवा का छिडकाव करने का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों का भी साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कायस्थ पड़ा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में साफ-सफाई एवं सेनिटेशन का कार्य किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने बताया की आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा मूल्यांकन कार्यक्रम होनी है, उसे देखते हुए आदर्श मध्य विद्यालय परिसर एवं सभी कमरों की समुचित साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेसन का कार्य कराया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा व्यापक रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही गर्मी को देखते हुए सभी खराब पड़े चापाकलो का युद्ध स्तर से मरम्मती कराए जा रहा है। नगर पंचायत के द्वारा चलाए जा रहे अभियान नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण नगर पंचायत कर्मी गन निरंतर कर रहे हैं। नगर पंचायत नगर वासियों के सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें