Mihijam News (Jamtara) फेसबुक पर आपत्तिजनक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने सम्बन्धी पोस्ट करने के मामले एक युवक गिरफ्तार



ग्राम समाचार, मिहिजाम:
फेसबुक पर आपत्तिजनक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने सम्बन्धी पोस्ट करने के मामले में हाई स्कूल रोड मिहिजाम से एक युवक अली खान उर्फ मुन्ना खान (बदला हुआ नाम) पिता असगर खान उर्फ असगर अली(बदला हुआ नाम) गिरफ्तार कर आरोपित को बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे जेल भेज दिया गया। मिहिजाम नगर थाना के आइ०ओ० सोना राम बिरुआ व उनकी टीम ने बुधवार को आरोपित को उसके आवास से गिरफ्तार किया। मामले में जिक्र है कि सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर धर्म के नाम पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने व आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और मामला तूल पकड़ने लगा जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखने का निर्देश जारी किया। बावजूद कुछ लोग धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के काम में लगे है। इसी तरह आरोपित ने भी अपने फेसबुक पेज पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने से संबंधित पोस्ट किया था। जांच के क्रम में आरोपित के खिलाफ आरोप सही पाया गया। वही आरोपी पर कांड संख्या 30/20 व धारा 295/के तहत कार्यवाही की गई। इस संबंध में मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा की आपसी सौहार्द बिगाड़ने व आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के कारण विवाद को लेकर कानूनी प्रक्रिया तेज की गई। उन्होंने कहा एक तरफ कोरोना के दंश से लोग भयभीत हैं, वहीं इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मिहिजाम वासियों से आग्रह है। शांतिपूर्ण माहौल बनाएं रखें और ओछी हरकतों से बाज़ आये अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही निश्चित है।
दिनेश कुमार रजक, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें