Jamtara News बीपीओ स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि को दिया गया प्रशिक्षण।


ग्राम समाचार जामताड़ा।
बुधवार को  प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग के अविनाश कुमार एवं मनरेगा आयुक्त  सिद्धार्थ त्रिपाठी ने उप विकास आयुक्त  नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ मनरेगा अंतर्गत  विरसा हरित ग्राम योजना एवं निलंबर पीतांबर जल् समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं पीपीटी के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीपीओ स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया। योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु बागबानी योजनाओं का गड्ढा खुदाई का कार्य 20 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया प्रत्येक ग्राम में 5 योजना चलाने का निर्देश दिया गया मनरेगा के तहत जो भी मजदूर काम मांगे उसको अपने गांव में ही काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया सा समय मजदूरी भुगतान करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया किसी भी परिस्थिति में मजदूरी भुगतान विलंब नहीं हो नहीं हो, सार्वजनिक जगह पर सोक पीठ की योजनाओं योजनाओं के साथ वित्त आयोग का अभिसरण से निर्माण किया जाएगा। गैरमजरूआ जमीन पर मिश्रित फलदार वृक्ष रोपण किया जाएगा ब्लॉक प्लांटेशन लीनियर  प्लांटेशन किया जाएगा। साथ ही निलंबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत  टी सीबी निर्माण  फील्ड बड निर्माण नाला का गहरीकरण एवं एल बी सी डी इत्यादि योजना का निर्माण किया जाना है। खेल विकास योजनाओं के तहत वीर शहीद पोटा हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाना है। अगले 5 दिन के अंदर सभी योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पारदर्शिता के साथ कार्य करने एवं मानव दिवस का लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान परियोजना, अर्थ शास्त्री अनुप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरवर मिंज, नाला सुनील  कुमार प्रजापति फतेहपुर मुकेश कुमार बावरी कर्माटांड श्रीमती पल्लवी सिन्हा जामताड़ा श्रीमती अमृता प्रियंका एक्का, सहायक अभियंता निखिल कुमार, बीपीओ  विद्युत मुर्मू, बीपीओ बानी व्रत मित्रा, बीपीओ टिंकू कुमार, स्वयं सेवी संस्था आशा के रूमा चटर्जी, डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह डीएम लाइवलीहुड अनिरुद्ध दास बदलाव के रंजन कुमार उपस्थित थे।
                                                     अरबिंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें