ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के जमालपुर स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को लखनऊ स्थानांतरित करने का साजिश कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल इसका घोर विरोध करती है। राष्ट्रीय जनता जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना बनाने, रेलवे अपरेंटिस की बहाली कर स्थानीय युवाओं की बहाली करने तथा जमालपुर इर्मी को विश्वविद्यालय का दर्जा देने के सवाल पर पूर्व से ही लड़ाई लड़ रही है। श्री हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के रेलवे कॉलेज इर्मी को बंद कर जग जाहिर कर दिया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। अति प्राचीन रेलवे कॉलेज को लखनऊ ले जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उपरोक्त सवाल पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय जनता दल जनता दल लोगों को जागरूक कर नुक्कड़ नाटक, धरना प्रदर्शन कर व्यापक लड़ेगी। इसके पूर्व भी फरवरी 2016 में केंद्र सरकार ने इर्मी को बंद करने का निर्णय लिया था जो आंदोलन के बाद स्थगित हो गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें