Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर वाम दलों के कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय धरना

ग्राम समाचार, भागलपुर। बिना राशनकार्ड वालों सहित सभी मजदूरों को तीन महीने का राशन व 10000/- रु. गुजारा भत्ता, लॉक डाउन में मारे गए सभी मजदूर परिवारों को पीएम केयर फंड से 20 – 20 लाख का मुआवजा, पीएम केयर फंड से सभी प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर पहुचाने की गारंटी, अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण की गारंटी आदि मांगों की पूर्ति के लिये वामदलों के संयुक्त आह्वान पर पूरे जिले में भाकपा-माले, भाकपा व माकपा ने कल कार्ल मार्क्स की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना के लिए अनवरत संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए धरना दिया। शहर में भीखनपुर स्थित भाकपा जिला  कार्यालय में तीनों वामदलों – भाकपा-माले, भाकपा व माकपा के नेताओ-कार्यकर्ताओ ने एक साथ बैठ कर संयुक्त रुप से धरना दिया। भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, भाकपा के जिला सचिव सुधीर शर्मा, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने धरना का नेतृत्व करते हुए कहा कि अस्पताल में सुरक्षा उपकरण नहीं, मजदूरों - गरीबों को रोटी नहीं और सरकारें फूल वर्षा कर धन का दुरूपयोग कर रही है, इसे सरकार की बेशर्मी ही कहा जा सकता है। मानवीय संवेदना से लबरेज सरकार तो पहले अपने विवश नागरिकों के लिये रोटी का इंतजाम करेगी। तीनों वाम नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा तत्काल देश के सत्ता की बागडोर अत्यंत ही निष्ठुर व संवेदनहीन व्यक्तियों के हाथ में है। यह अत्यंत ही हास्यास्पद है कि वैश्विक महामारी से जुझने में पूरे देश का मजदूर घोर रोटी के संकट का सामना कर रहा है और सरकार इस संकट के दौर में नया पार्लियामेंट भवन और प्रधानमंत्री आवास बनाने की योजना बना रही है। 6800 करोड़ रूपये का विशेष विमान खरीद रहा है। तीनों नेतृत्वकारी वाम नेताओं ने बताया कि भूख के विरुद्ध रोटी के लिए एवं सरकारी संवेदनहीनता के खिलाफ वामदलों का आंदोलन जारी है और जारी रहेगा। धरना में भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, अमित गुप्ता, भाकपा के जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा, अभिमन्यु मण्डल, माकपा के जिला सचिव दसरथ प्रसाद, मनोहर मंडल आदि सहित मनोहर शर्मा, सूर्यनारायण दास, छोटेलाल यादव, मो. कौशर, देवचंद्र झा, विन्दर पासवान, अवधेश राय आदि पुरे जिले में सैकड़ों वाम नेताओं - कार्यकर्त्ता ने शामिल होकर मांगो को बुलन्द किया। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें