ग्राम
सामाचर नाला:
रविवार
को नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर शियारकेटिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक
व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मधुबन गांव निवासी सर्जन
मंडल(55) साइकिल पर सवार होकर नाला बाजार से अपने घर मधुबन की ओर जा रहे थे। इसी
क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ़्तार से एक अज्ञात ट्रैक्टर ने धक्का मार फरार हो
गया। जिससे सर्जन मंडल घायल हो गए। घायल सर्जन मंडल को उनके परिजनों द्वारा उसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डोक्टोरो द्वारा तुरंत इलाज शुरू
कर दिया गया। समाचार भेजे जाने तक घायल का इलाज जारी था।
गौतम
ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें