विश्व
व्यापी महामारी कोरोना में जंहा लॉकडान के देखते हुए मंदिर, मस्जिद में पूजा इबादत बंद हैं वंही
इस्लाम धर्म का आपसी भाईचारे का त्योहार ईदको लेकर मुस्लिम भाइयों में खुशी के साथ
साथ मायूसी भी देखी जा रही है। मिहिजाम छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष भारतीय
प्रजापति हीरोज झारखंड संगठन सचिव कैलाश पंडित ने आवास में असहाय मुस्लिम समुदाय
के लोगों में लच्छा, दूध व चीनी बांटने के दौरान कही। कैलाश ने कहा कि हमारा देश
विविधताओं का देश है जंहा सभी धर्मों के लोग रहते हैं। ईद इस्लाम का बहुत बड़ा
पर्व है। लॉकडान के कारण लोग रोजगार नहीं कर पाए जिसके कारण सभी को आर्थिक परेशानी
है। मैंने यह सोचकर कुछ लोगों में लच्छा, दूध और चीनी वितरण किया ताकि बच्चों
में खुशी रहे और ईद की ख़ुमारी कम न हो। लेकिन सभी को यह भी घ्यान रखना है कि ईद की
इबादत अपने अपने घरों में ही करें और लॉकडान का ख्याल रहे। तब जाकर अगले ईद को आपस
में मिलजुलकर मनाने के लिए सब सुरक्षित रहें।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें