Jamtara News (Nala) बिना जाँच कराये जिले में प्रवेश होने पर की जाएगी कार्यवाही: उपायुक्त



ग्राम समाचार नाला:
लॉक डाउन के दौरान बाहर में फंसे प्रवासी मजदुरों के नाला आगमन होते ही प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल की गईबताया जाता है कि रविवार को दर्जनों प्रवासी मजदुर दादर, नागर हवेली, मद्रास, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में फंसे मजदुर नाला में पहूँचते ही प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल की गई बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को सुचना मिलते ही उन्होंने सभी प्रवासी मजदुरों के बीच सरकार द्वारा प्रदत्त  राहत सामग्री वितरण की एवं उन सभी मजदुरों को कोरेन्टाईन किया गया इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने जानकारि देते हुए बताया कि केवलजुड़िया कोरेन्टाईन में 13 प्रवासी मजदुर, देवजोड़ में 2 मजदुर तथा अन्य संबंधीत नजदीकी गाँवों के लोगों को उनके
समीपस्थ कोरेन्टाईन केन्द्र में भर्ती कराया गया है बताया गया कि इन प्रवासी मजदुरों में कुछ लोग केवलजुड़िया, बेगेजुड़ि, पकुड़िय्, देवलकुंडा आदि गाँवों के रहने वाले हैं। वही इस संबंध में जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की रेड-जॉन से आने वाले मजदूरो को कोरेन्टाईन सेंटर में रखा जा रहा है, तो वही ऑरेंज व ग्रीन जॉन से आने वाले मजदूरो को होम कोरेन्टाईन में रखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की अन्य राज्यों से आ रहे मजदूर को अपना कोविद-19 संबंधित जाँच कराना अनिवार्य है, अगर कोई मजदूर अपना जाँच नही करवाते है और जिला में प्रवेश करते है तो उनपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें