 |
| मसलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बाँक में छोटा तेतरिया डंगाल गांव के मजदूर |
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया प्रखंड मुख्यालय का गुमरो व बसकीडीह पंचायत के छोटा तेतरिया डंगाल पारबाद गांव आस्ताजोड़ा गांव के दर्जनों प्रवासी मजदूर विद्यालय भवन में डेरा जमाए हुए हैं । ये मजदूर स्वयं से जागरूक होकर 14 दिन कोरोनटाइन का समय अपने गांव के बाहर विद्यालय भवन में काट रहे हैं।
मजदूरों को प्रशासन की ओर से खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मजदूर किसी प्रकार अपने संसाधन का उपयोग कर खाना खा रहे हैं अथवा खाना घर से मंगवा कर अपनी भूख मिटा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक छोटा तेतरिया बंगाल में कुल सात, परबाद में पांच गुजरात से जो गुजरात के बढ़साल जिला के सजान में मजदूरी करने गए थे । व बास्कीडीह के आस्ता जोड़ा में मुंबई आंध्र प्रदेश हावड़ा उड़ीसा से लौटे मजदूर रह रहे हैं । कोरोना वायरस के कारण कंपनी बंद हो गया । जिसके बाद यह सभी मजदूर वहां पर फंस गए । लॉक डाउन 4.0 में यह सभी मजदूर भाड़ा देकर किसी तरह अपने राज्य लोटे ।
 |
| गुमरो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नील कोठी पारबाद गांव के मजदूर |
इन मजदूरों में सुरेंद्र राय,श्रीराम राउत,उमेश राय, मंटू राय,जादू राय,विष्णु कुमार राय, जोरीना देवी,बिकास यादव, ,प्रफुल्ल यादव, मुकेश यादव, पांडव यादव,संतोष यादव,राजेश पूजहर,परेश राय,सुरेश महतो ,पांडेश्वर दास, महेंद्र पूजहर,अरुण माहरा,श्रीकांत दास,दिलीप राय,उकन दास,अनिल दास,राजेश दास,चेरकी देवी,मायावती देवी,रुकमणी देवी आदि शामिल है। मजदूरों में मुकेश यादव ने बताया की प्रति व्यक्ति ₹6000 बस का भाड़ा देकर किसी प्रकार देवघर जिला पकाया वहां से पैदल गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर मुखिया एनएम सहिया को सूचित किया। एनएम बताया की सभी आउटडोर स्टेडियम 2 दिन के बाद जाकर अवश्य जांच करा लें। इन मजदूरों का कहना है की खाना घर से मंगाना पड़ता है ऐसे में डर लगा रहता है कि कोई छुआछूत ना हो जाए मांग की है कि प्रशासन भोजन की व्यवस्था कराएं व सैनिटाइजररिंग समय समय पर कराएं।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार:
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया संजय कुमार से बात करने पर बताया की जिम्मेदारी सबकी बनती है। आप बार-बार पूछते हैं आप स्वयं कर दें इन सब की व्यवस्था। मुझे आदेश नहीं है इन सभी को कुछ भोजन आदि व्यवस्था कराने के लिए । इन्हें तो अपने घर जाना चाहिए घर में ही खाना पीना होगा सरकार तरफ से ना कोई व्यवस्था है और ना हम कोई व्यवस्था कर सकते हैं।
केसरीनाथ,ग्राम समाचार,मसलिया(दुमका)
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें