Bhagalpur News:जांच किए बिना प्रवासी मजदूरों को घर भेज देना दुर्भाग्यपूर्ण – चक्रपाणि

ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जांच किए बिना घर भेज देना दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉक्टर द्वारा गरीब परिवार को होम क्वॉरेंटाइन देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्य से अपने घर आए हैं। उनके रहने के लिए केवल एक कमरा होता है। इस परिस्थिति में 5 परिवार के साथ होम क्वॉरेंटाइन संभव ही नहीं है। सरकार द्वारा प्रवासी मजदूर का रहने ठहरने एवं दवाई की व्यवस्था नहीं कर पाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि एक मजदूर पर प्रत्येक दिन का सरकारी बजट चौबीस सौ रुपये मिलता है। इस परिस्थिति में भी भोजन दवाई एवं रहने की व्यवस्था नहीं कर पाना सरकार की घोषणाओं की पोल खोलती है। सरकार फर्जी बिल बनाने में लगे हुए हैं। उनके पदाधिकारी लूटने में लगे हुए हैं। मजदूर कोरोना के साथ-साथ भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। दो माह से ऊपर बीत जाने के बावजूद जिस गरीब परिवार को राशन कार्ड नहीं है, जिनका नहीं बन सका है। उन सभी गरीब परिवार का राशन कार्ड अविलंब बनाकर उन्हें राशन दिया जाए। सरकार कोरोना वायरस के बचाव के बदले घोटाला में लगे हैं। राशन घोटाला हो रहा है। मनरेगा योजनाओं में भारी लूट मची हुई है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। गरीबों का वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है। उपरोक्त सवाल पर 29 मई को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर में धरना दिया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियम का पालन किया जाएगा। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें