Godda News: मुख्यमंत्री दीदी किचन जरुरतमंदों का बना संबल








ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:-   कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी आपदा की इस घडी में समाज के बेसहारा, लाचार, श्रम विभाग से निबंधित मजदुर, दिव्यांग, अतिगरीब, विधवा, PVTG, बीमार, वृद्ध, जो स्वयं खाना नही बना सकते है तथा जिसे राशन नही मिल पा रहा हो, वैसे जरुरतमन्द लोगो को दो वक्त के खाने की दिक्कत ना हो और कोई भूख से मृत्यु ना हो, इसको सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण विकास विभाग ने झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सखी मंडल / ग्राम संगठन के माध्यम से गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों के 198 पंचायतों में कुल 928 गाँवों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का सञ्चालन किया जा रहा है | मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत समाज के बेसहारा, लाचार, श्रम विभाग से निबंधित मजदुर, दिव्यांग, अतिगरीब, विधवा, PVTG, बीमार, वृद्ध, जो स्वयं खाना नही बना सकते है तथा जिसे राशन नही मिल पा रहा हो, वैसे जरुरतमन्द लोगो को को दो वक्त का निशुल्क भोजन कराया जा रहा है, जिनके सामने आपदा की घड़ी में भोजन का गंभीर संकट है| यह उन कार्डधारी लोगों के लिए नही है, जिसे सरकार के तरफ से राशन दिया जा रहा है|
देशव्यापी लॉकडाउन में SHG दीदियां सक्रीय भूमिका निभा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे |सखी मंडल / ग्राम संगठन के दीदियों द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन कासंचालन स्वैच्छिक एवंनिस्वार्थ भाव से निशुल्क कर रही है, इसके लिए दीदी लोग को कोई मानदेय या पारिश्रमिक राशी नही मिलता है| JSLPS के सखी मंडल / ग्राम संगठन के द्वारा यह सेवा लॉकडाउन ( तालाबंदी ) तक उपलब्ध कराया जायेगा |
प्रत्येक मुख्यमंत्री दीदी किचन में प्रत्येक दिन दोपहर और शाम को कम से कम 40, अधिक से अधिक 150 और औसतन 70 जरुरतमन्द लाभुक भोजन कर रहे है | एक केंद्र में ज्यादा लोगों का भीड़ न हो, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में दो-दो मुख्यमंत्री दीदी किचन का सञ्चालन किया जा रहा है | गोड्डा जिला के 198 पंचायतों के 394 मुख्यमंत्री दीदी किचन (197 पुराने केंद्र और 197 नया केंद्र) को 20,000 रूपये करके राशी उपलब्ध कराया गया है | साथ ही, इन केन्द्रों में सामाजिक दुरी का पालन किया जा रहा है तथा खाना खाने से पहले और बाद में साबुन / हैण्डवाश से हाथ धुलवाया जा रहा है |
गोड्डा जिले के सभी 9 प्रखंडों के 198 पंचायतों में JSLPS की दीदियों के द्वारा कुल 394 मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिये जरुरतमंदों को दोपहर का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है | कुल 394 मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिये आज दिनांक 07.05.2020 को 17352 लाभुकों को दोपहर का भोजन कराया गया तथा पिछले चौतीस दिनों को मिलाकर कुल 750646 जरूरतमंद लोग यहाँ भोजन कर चुके है, जिसमे 251827 असहाय/ बेसहारा; 439399 अतिगरीब; 59420 वृद्ध/ दिव्यांग ( 310149 पुरुष और 440497 महिला) शामिल है | इससे 928 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है |

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें