Banka News: 1250 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन बांका आयी

ग्राम समाचार, बांका।
संक्रमण के दृष्टिगत तेलंगना राज्य से लिंगमपल्ली से बांका जिले में 1250 श्रमिकों/व्यक्तियों को लेकर विशेष रेलगाड़ी दिनांक 07.05.2020 के अपराहन 5:15 बजे बांका जंक्शन पहुंची।रेलगाड़ी से आने वाले सभी श्रमिकों/व्यक्तियों का बांका जंक्शन पर ही पंजीकरण एवं मेडिकल जांच कराने के पश्चात इन सभी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को बसों द्वारा उनके संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। विशेष रेलगाड़ी से बांका आने वाले सभी श्रमिकों को बांका जंक्शन पर सुरक्षित रूप से उतारने एवं उन्हें संबंधित प्रखंड क्वॉरेंटाइन कैंप में भेजने हेतु बांका जंक्शन परिसर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

लिंगमपल्ली से विशेष श्रमिक रेलगाड़ी द्वारा आने वाली व्यक्तियों को बांका जंक्शन में मुख्य प्रवेश द्वार से संबंधित प्रखंड के लिए चिन्हित किए गए बसों में भी बैठाने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अपराह्न 3:00 बजे बांका जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा बांका जंक्शन पर स्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी,मेडिकल टीम को अपने संयुक्त ब्रीफिंग में अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति पूरा करने का निर्देश दिया था। जिनकी ड्यूटी जहां लगाई गई थी वह अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे रेलगाड़ी से आने वाली किसी भी मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूपेण पालन किया जाए रेलगाड़ी से आने वाले मजदूरों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, सैनिटाइजर, पीने की पानी, अल्पाहार देने का काउंटर अलग अलग बनाया गया था।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें