ठेकेदार समेत रोजगार सेवक व मुखिया साथ मिल कर रहे हैं कालाबाजारी व गब्न....
ग्राम समाचार, टंडवा, चतरा। टंडवा-प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत के ग्राम टेकठा में मनरेगा के तहत कूप निर्माण के कार्यों में कालाबाजारी का मामला सामने आया है।जब हमारे संवाददाता ने इस मामले का जायजा लिया तो किसी भी कूप में मनरेगा का बोर्ड नहीं पाया गया।
कूप को 10-15 फीट की गहराई तक जेसीबी मशीन के द्वारा किया गया है जो मनरेगा के तहत कानून विरोधी है।इस कूप में कार्य केवल 5-7 हजार रूपये का हुआ है परन्तु प्राकलित राशि में से 1,37,580रू० तक का फर्जी निकासी कर गब्न किया जा चुका है।
जब इस बात को दहन यादव व उनकी पत्नी से पूछा गया तो वे साफ शब्दों में कह दिये कि हमारे नाम से कब कूप मनरेगा के तहत निकला इसका कोई पता भी हमें नहीं है।इस मामले को जब BDO व विभाग के अन्य अधिकारीयों को बताया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को जांच कर आरोपित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- विकास कुमार शर्मा, ग्राम समाचार, टंडवा।
ग्राम समाचार, टंडवा, चतरा। टंडवा-प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत के ग्राम टेकठा में मनरेगा के तहत कूप निर्माण के कार्यों में कालाबाजारी का मामला सामने आया है।जब हमारे संवाददाता ने इस मामले का जायजा लिया तो किसी भी कूप में मनरेगा का बोर्ड नहीं पाया गया।
कूप को 10-15 फीट की गहराई तक जेसीबी मशीन के द्वारा किया गया है जो मनरेगा के तहत कानून विरोधी है।इस कूप में कार्य केवल 5-7 हजार रूपये का हुआ है परन्तु प्राकलित राशि में से 1,37,580रू० तक का फर्जी निकासी कर गब्न किया जा चुका है।
जब इस बात को दहन यादव व उनकी पत्नी से पूछा गया तो वे साफ शब्दों में कह दिये कि हमारे नाम से कब कूप मनरेगा के तहत निकला इसका कोई पता भी हमें नहीं है।इस मामले को जब BDO व विभाग के अन्य अधिकारीयों को बताया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को जांच कर आरोपित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- विकास कुमार शर्मा, ग्राम समाचार, टंडवा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें