Sahibganj News;6से 12 मई तक विश्व नर्स दिवस सप्ताह मनाएगी-एन एस एस
ग्राम समाचार साहिबगंज। आज विश्व नर्स दिवस के अवसर पर साहिबगंज एन एस एस के नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना से जूझते काल अवधि मे कार्यरत नर्स से टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से साहेबगज सदर अस्पताल में कार्यरत हिना कौसर व वीना कुमारी से बात कर उनके बेहतर कार्य को सराहा व सम्मान किया।उन्होंने कहा कि आज से विश्व नर्स दिवस सप्ताह का आगाज होने जा रहा है यह 6 मई से 12 मई तक राष्ट्रीय सेवा योजना साहिबगंज जिला इकाई द्वारा मनाई जा रही है।डॉ सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 12 मई 2020 को विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष का थीम वैश्विक परिदृश्य में ईयर ऑफ द नर्स है। आज हम लोग स्वास्थ्य कर्मियों के लिए खासकर नर्स के लिए एक सम्मान एक सहयोग एक संवेदनशीलता के साथ उनका आदर करें ,उनके कार्यस्थल पर उनको सम्मान दे, ताकि वह जो प्रतिदिन अपने जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद कर रहे हैं लोगों की जान बचा रहे हैं ,अपने जीवन के परवाह किए बिना आम जनों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं उनको आज सम्मान करने का दिन है।
ग्राम समाचार साहिबगंज।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें