Bhagalpur News:ऐप से शिक्षकों द्वारा बनाये जा रहे उपस्थिति पर रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी को दिया आवेदन

ग्राम समाचार, भागलपुर। कोविड-19 को लेकर जिले के सबौर और गोराडीह प्रखंड में समक्ष ऐप से शिक्षकों द्वारा बनाये जा रहे उपस्थिति पर रोक लगाने को लेकर शिक्षक नेता विश्वामित्र उर्फ टाइगर जिला पदाधिकारी को मेल के जरिए एक आवेदन दिया है। इस बाबत शिक्षक नेता ने बताया कि वर्तमान समय में पूरी दुनियां में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप है। हमारे भारत और बिहार में भी इसका गहरा प्रभाव है। इससे बचाव का एक ही उपाय है, सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए, सावधानी अपनाना। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के सबौर और गोराडीह प्रखंड के शिक्षक समक्ष ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज करते हैं। मार्च महीने में जिला समाहरणालय द्वारा पत्र निर्गत कर जिले के सभी कार्यालयों में ऐप अटेंडेंस पर तत्काल कोविड-19 महामारी के कारण रोक लगा दी गई थी। लेकिन 19 मई को जब जिले के सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश हुआ तो उसके बाद लगातार सबौर और गोराडीह प्रखंड के शिक्षक ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। सभी शिक्षकों के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं है, जिस कारण वे अपने सहकर्मी शिक्षक के मोबाइल का इस्तेमाल अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए करते हैं। जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी भागलपुर को मेल के माध्यम से पत्र लिखते हुए  तत्काल इस पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया गया है।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें