Delhi News 1जून से 30 जून तक लॉकडाउन 5.0

ग्राम समाचार (दिल्ली)। देश में लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन 5.0 एक जून से तीस जून तक लागू रहेगा। वहीं शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे। साथ ही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है।लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है।

8 जून से होटल एवं रेस्टूरेंट, शॉपिंग मॉल खुलगे तथा शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत होगी।
30 जून तक नाइट कर्फ्यू तथा सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी।

सिनेमाघर तथा स्कूल खोलने का फैसला  फैसला जुलाई में लिया जाएगा। फेज-3 में मेट्रो खोलने का फैसला होगा।कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण  कल 31 मई को आखिरी दिन है। चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था।

गौरतलब हो कि लॉकडाउन-5 के एलान से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर करीब एक घंटे तक लॉकडाउन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले कल शुक्रवार को भी प्रधान मंत्री तथा अमित शाह के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी।

बताते चले कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले सामने भी आए हैं। वहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4971 लोगों की मौत तथा 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं।

                     - ग्राम समाचार (दिल्ली)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें