ग्राम समाचार नारायणपुर:
प्रखंड के लालचंदडीह ग्राम के लोहार टोला में लगे चापाकल के खराब हो जाने के कारण इस टोले के रहने वाले लोगों में काफी परेशानी हो रही है। जिस कारण यहां के लोगों को कुए का पानी पीकर अपने प्यास को बुझाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यहां पर लगाए गए चापाकल करीब 3 साल से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण यहां के लोगों की परेशानी कम नही हो रही है। हालांकि इस सम्बंध में गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने यहाँ के लोगों को चापाकल ठीक करवाने हेतु पहल की बात कही थी। किन्तु इन तीन सालों में भी चापाकल को ठीक नही किया गया है। जिससे परेसानी बढ़ रही है। लोगों को पानी के लिए इधर उधर भागदौड़ करना पड़ रहा है। ग्रामीण रानी देवी, सावित्री देवी, गेन्शी देवी, दिगम्बर राणा, छुटन राणा, जोगन राणा समेत अन्य लोगों ने विभाग से चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है।
अमरनाथ मिश्रा, ग्राम समाचार, नारायणपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें