Godda News: नुनाजोर चौंक पर ईसीएल का डिजल माफिया सिराजुद्दीन तेल के साथ धरा गया








ग्राम समाचार,गोड्डा:- जिला के पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर गठित टीम नजोर चौक के पास जैसे ही पहुँचे तो मोटर साईकिल पर जरकीन को लोड कर ले जाते तीन व्यक्ति जैसे ही वे पुलिस को आते देख तीनों भागने लगे। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक व्यक्ति सिराजुद्धीन अंसारी, पिता-सहादत अंसारी, साकिन-डहुआ, थाना-ललमटिया, जिला-गोड्डा को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। उक्त स्थल से एक मोटर साईकिल, तेल निकालने वाला पाईप एवं मोटर साईकिल में लदा जरकीन, जिसमें 50 लीटर डिजल बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना अपराध स्वीकार किया तथा इसके निशानदेही पर महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम-मोहनपुर से 1. खेमन कुमार उर्फ सोनू जयसवाल, पिता-स्व0 सुरेश जयसवाल को गिरफ्तार किया गया तथा इसके घर से करीब 650 लीटर चोरी का डिजल बरामद किया गया। साथ ही ग्राम-लहटी से 1. सत्यानारायण साह के घर से चोरी का 50 लीटर 2. सुकदेव साह के घर से करीब 200 लीटर एवं लालचन्द साह के घर से करीब 100 लीटर डिजल बरामद किया गया। *उक्त आरोप में अभियुक्तों के विरुद्ध महागामा थाना में सुसंगत धाराओं के काण्ड अंकित किया गया है। कुल गिरफ्तारी 02 शेष फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा,श्री वीरेंद्र कुमार चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर महागामा एवं बोआरीजोर,तथा थाना प्रभारी महागामा एवं ललमटिया उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें