Pakur News : हैल्पिंग हैंड क्लब ने गरीब असहाय आदिवासी मजदूरों के बीच एक वक्त की भोजन कराया

ग्राम समाचार, अमड़ापाड़ा(पाकुड़)। कोरोना जैसे महामारी के कारण देश में लॉक डाउन के दौरान आदिवासी मजदूरों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। प्रतिदिन रोज कमाने खाने वाले मजदूर हेल्पिंग हैंड क्लब का इंतजार कर रहे हैं। एक अप्रैल से लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैल्पिंग हेंड क्लब ने सोमवार को भी सदस्य के द्वारा गरीब असहाय आदिवासी मजदूरों के बीच दोपहर का भोजन खिचड़ी के रूप में कराया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह क्लब बहुत ही अच्छे तरह से अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। क्लब के प्रति ग्रामीणों ने सहानुभूति जताया।

अभय रजक और राजू गुप्ता ने बताया की क्लब के सदस्य मिल कर भोजन बनाते है। और खिचड़ी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रखंड के जराकी पंचायत अंतर्गत छोटा पहाड़पुर गांव के प्रधान टोला और सड़क टोला के लगभग 500 आदिवासी मजदूरों महिला पुरुष एवं बच्चों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम आगे 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। मौके पर अभय रजक, राजू गुप्ता, शुभम भगत, प्रभात महतो, राम कुमार, रोहित कुमार, चेतन गुप्ता, राहुल रजक एवं सामाज सेवी कार्तिक कुमार, पप्पू भगत, विनोद कुमार  सहित सभी क्लब के सदस्य मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - विनोद कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments: