ग्राम समाचार,बांका। अपर समाहर्ता(राजस्व), बांका के द्वारा बताया गया कि बिहार के प्रवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनको 1000 रुपैया की "कोरोना सहायता" योजना अंतर्गत दिनांक 06-04-2020 तक कुल 6610 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें डाटा ऑपरेटर के द्वारा 5344 आवेदन स्वीकृत एवं 937 आवेदन अस्वीकृत किए गए एवं अपर समाहर्ता,बांका द्वारा 5116 आवेदन स्वीकृत एवं 228 आवेदन अस्वीकृत किए गये। इस प्रकार 5116 व्यक्तियों के खाते में 1000 रुपैया चला गया।
आवेदन प्राप्त हो रहे एवं निष्पादनार्थ के लिए कुल 05(पाँच) डाटा ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। ऑपरेटर के द्वारा रिजेक्ट आवेदन पर भी अपर समाहर्ता(राजस्व) द्वारा स्वयं अपने से फोटो मिलान संबंधी जांच की जा रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
आवेदन प्राप्त हो रहे एवं निष्पादनार्थ के लिए कुल 05(पाँच) डाटा ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। ऑपरेटर के द्वारा रिजेक्ट आवेदन पर भी अपर समाहर्ता(राजस्व) द्वारा स्वयं अपने से फोटो मिलान संबंधी जांच की जा रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें