राहत : कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव निकला
ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार का दिन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत लेकर आया। 13 लोगों का कोरोना वायरस जांच में निगेटिव निकला। उसके बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने कुल 13 लोगों का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए रांची स्थित रिम्स लैब में भेजा था। मंगलवार को इनका रिपोर्ट आया जिसमें सभी का कोरोना वायरस संक्रमण जांच निगेटिव पाया गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा है कि आमजन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग(पारस्परिक दूरी) का अनुपालन करने का अपील किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें