Pakur News : जनता कर्फ्यू का पालन करें, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को एकजुट होकर रोके : डीसी


 *- शाम पांच बजे आम लोगों की सूचना के लिए संबंधित विभागों को साइरन बजाने का उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया निर्देश* 


पाकुड़: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को अपने संबोधन में कोरोना वायरस (covid 19) से बचाव के लिए देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा था। देश भर में 22 मार्च यानी रविवार को जनता  कर्फ्यू रहेगा। इस मौके पर लोग सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक अपने घरों में रहेंगे। वहीं, शाम पांच बजे सभी लोग अपने घरों के दरवाज़े बालकनी या छत से उन लोगों के सम्मान में ताली या घंटी बजाकर अभिवादन करेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। इसमें डॉक्टर्स, नर्सें, पुलिस, सरकारी सेवक, मीडिया कर्मी आदि शमिल हैं। उपायुक्त ने रविवार शाम पांच बजे नगर परिषद, पंचायती राज संस्थाओं, फायर सर्विस, पुलिस सर्विस, सिविल डिफेंस, औद्योगिक संस्थाएं आदि आम जनता को सूचना पहुंचाने के लिए साइरन बजाएंगे। उपायुक्त श्री चौधरी ने इस बाबत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड व अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।   

उल्लेखनीय हो कि, भारत सरकार ने जनता कर्फ्यू को लेकर एडवायज़री जारी की थी, जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि 22 मार्च को सभी जनता कर्फ्यू का पालन करें। इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें और बाहर न निकलें, जिनका घर से निकना बेहद आवश्यक है या मजबूरी है सिर्फ वहीं लोग घर से बाहर जाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि हमें एकजुट होकर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना है।



 आवश्यक निर्देश कोविड- 19 से बचाव के लिए

आपको अपने घर में हवादार कमरे में रहना है जिसमें बाथरूम उसके साथ हो।

यदि उस कमरे में कोई और सदस्य को रहना पडे़ तब आपकी बिस्तर ओर इनके बिस्तर की दूरी 1 मीटर से ज्यादा हो ।

बूढ़े, प्रेग्नेंट, बच्चे ओर किसी बीमारी वाले से दूर रहे।

घर में ज्यादा ना घूमे।

कोई सामाजिक सभा में ना जाएं।

हमेशा अपने हाथों को साबुन और पनी या सेनेटाइजर से साफ करें।

अपने बर्तनों और कपड़ों को अलग रखें।

आप मास्क पहन कर रहे ओर 6-8 घंटे में बदल लें तथा उनकों निस्तार पांच फीसद ब्लीचिंग पाउडर या एक फीसद हाइपोक्लोराइट से disinfect कर जला या जमीन में गाड़ दें।

किसी तरह के लक्षण (बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो) आप में हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाईन नंबर *(011-23978046) पर* काल करें।

**************************
 *आवश्यक निर्देश परिवार के सदस्यों के लिए -*

एक ही सदस्य को संदिग्ध के देख रेख की जिम्मेदार हो ।

संदिग्ध के गंदे कपड़ों से जितना हो सके, दूर रहें।

सफाई के समय डिस्पोजेबल ग्लव्स का प्रयोग करें।

ग्लव्स निकलने के बाद हाथों को साफ करें।

बाहरी लोगों को ना मिलने दें।

यदि संदिग्ध में कोविड-19 लक्षण मिलते है तब सारे सदस्यों को 14 दिन का Home quarantine किया जाय, जब तक टेस्ट नेगेटिव ना आये।

**************************
 *संदिग्ध मरीज के आस-पास की सफाई -*

कमरे के सामानों को रोजाना 1 फीसद हाइपोक्लोराइड से साफ करें।

बाथरूम को रोज सामान्य ब्लीच/फिनाइल से साफ करें।

संदिग्ध के कपड़ों को रोज अलग से डिर्टजेंट से धोएं और धुप में सुखाएं।

Share on Google Plus

Editor - विनोद कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें