गोड्डा। अधिवक्ता संघ के नव-निर्मित भवन में शनिवार को एक मार्मिक स्मृति सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के पूर्व जिला सचिव, दिवंगत कामरेड शिव प्रसाद तिवारी को भावभीनी शब्द-श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सभा में अधिवक्ताओं, वामपंथी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर कामरेड तिवारी के जीवन, उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया।
सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता जहीर अहमद ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी अधिवक्ता सुधेंदु शेखर झा ने कुशलतापूर्वक निभाई। वक्ताओं ने एक स्वर में कामरेड तिवारी को वाम विचारधारा में आजीवन अटूट विश्वास रखने वाला एक मृदुभाषी और विनम्र शख्स बताया।
सभा को संबोधित करते हुए सभाध्यक्ष जनाब अहमद ने कामरेड तिवारी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उनके साथ ही अधिवक्ता सर्वजीत झा "अंतेवासी", वामपंथी नेता अरुण सहाय, वरीय अधिवक्ता रतन दत्ता, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चन्द्र झा, दिलीप कुमार तिवारी, सादिक अहमद एवं अफसर हसनैन ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने कामरेड तिवारी की वामपंथी विचारधारा के प्रसार और प्रशिक्षण के लिए उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि कामरेड तिवारी न केवल पार्टी के वैचारिक और बौद्धिक प्रतिनिधित्वकर्ता थे, बल्कि उनकी अपनी वैचारिक प्रतिबद्धताओं से इतर सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उनकी गहरी रुचि थी, जिसे हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कामरेड तिवारी का जीवन सिद्धांतों और जनसेवा के प्रति पूर्ण समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने समाज के वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया और अपने जीवन के अंतिम क्षण तक अपनी विचारधारा पर अडिग रहे।
स्मृति सभा में उपस्थित सभी लोगों ने कामरेड तिवारी के योगदान को स्वीकार करते हुए उनकी स्मृतियों को संजोने का संकल्प लिया। सभा के अंत में, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पवन झा, विनय कुमार ठाकुर, अंबोद ठाकुर, नंदन ठाकुर, इनाम अहमद, जब्बार अहमद, सरफराज आलम, रमेश कुमार, सीताराम राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कामरेड शिव प्रसाद तिवारी का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनके आदर्श और सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
- भुपेंन्द्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें