बीडीओ ने राशन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
ग्राम समाचार, हिरणपुर (पाकुड़): गांव गांव घूमकर जड़ीबूटी बेचने वाले बंगाल के करीब 24 लोग बीते 15 दिनों से प्रखंड के रानीपुर में फंसे हुए है। 13 छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है। लोग निकल नही पा रहा है। जिस कारण इन्हें भोजन की भारी समस्या आ खड़ी हुई है। मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथपुर थाना के मिठ्ठीपुर निवासी गोलली चौधरी, प्रह्लाद चौधरी, शिवा चौधरी, महादेव चौधरी, सुप्रिया कुमारी, अनोजित चौधरी सहित 24 लोग बीते पंद्रह दिन पूर्व रानीपुर गाँव निकट बसेरा बनाया था। लोग गाँव गाँव जाकर जड़ीबूटी बेचने का कार्य करते आ रहा था। बीते दिनों प्रशासन द्वारा लॉक डाउन सख्ती से लागू किये जाने से कही निकल नही पा रहा है। अन्य गांव में इन्हें घुसने नही दे रहा है, वही वाहन के अभाव में अपने घरों को वापस भी नही जा पा रहा है। जिसकारण इन्हें किसी प्रकार की आर्जन नही हो पा रहा है। रोजगार के अभाव में इन्हें भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उधर ग्रामीणों द्वारा सामान्य रूप से सहयोग की जा रही है, जो पर्याप्त नही हो पा रहा है। इनलोगो ने बताया कि आर्थिक उपार्जन न होने से काफी समस्या आ रही है। इस सम्बंध में बीडीओ उमेश कुमार सवांसी ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है। उक्त लोगो को आकस्मिक खाद्यान्न योजना के तहत चावल उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई है।
- उत्तम कुमार साह, ग्राम समाचार, हिरणपुर, पाकुड़, झारखंड।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें