ग्राम समाचार पथरगामाः-शुक्रवार की रात्रि उपायुक्त सुनील कुमार सिविल सर्जन पीके मिश्रा केयर इंडिया के जिला स्वास्थ्य प्रोग्राम पदाधिकारी संजय कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचकर आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए कमरे का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को उपायुक्त ने आदेश दिया कि पथरगामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी सामानों की कमी है उसे तत्काल पूरा कर दिया जाए।मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद एवं अंचलाधिकारी राजू कमल को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवनों में बेड का व्यवस्था कराया जाए।बताया गया कि भलसुंधिया के स्वास्थ्य उपकेंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जहां संदिग्धों को 14 दिन तक रख कर इलाज किया जाएगा।सिविल सर्जन को वहां की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने कहा कि यहां के लोग दूसरों राज्यों से आना-जाना करते हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य का जांच करना अत्यावश्यक है।अगर जो भी जांच में पॉजिटिव पाया जाते हैं तो उसके पूरे परिवार की जांच कराया जाए और उनको इलाज के लिए भलसुंधिया स्वास्थ्य उप केंद्र स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर 14 दिन तक इलाज कराया जाए।मौके पर डॉ प्रिंस कुमार,डॉ माधव झा,डॉ वीरेंद्र कुमार प्रधान सहायक प्रदीप सिंह नागेंद्र शर्मा राजिव कुमार झा आदि मौजूद थे।
शशि कुमार भगत,स्वदेश कुमार वर्मा,अमन राज पथरगामा (गोड्डा)



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें