Pakur News : प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में विद्यालयवार बारी-बारी से अंकेक्षण किया गया

ग्राम समाचार, पाकुड़: शुक्रवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय बुनियादी विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ बीडीओ निशा कुमारी सिंह, एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्रा, डूमरचिर मुखिया बरसन हेम्ब्रम, पाड़ेरकोला मुखिया दीपा मालतो, बीपीओ बिरनाल सोरेन, राज्य स्तर से नियुक्त ज्यूरी के सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जन सुनवाई में ज्यूरी सदस्य द्वारा विद्यालयवार बारी-बारी से अंकेक्षण के क्रम में आये बिंदुओ पर किये गए कार्रवाई अनुपालन प्रतिवेदन साक्ष्य सहित देखा गया। जनसुनवाई में अधिकांश विद्यालय द्वारा आपतित बिंदुओं पर अनुपालन प्रतिवेदन साक्ष्य सहित उपलब्ध कराया गया। प्राथमिक विद्यालय प्रखण्ड कलोनी के शिक्षक द्वारा प्रभार प्राप्त नही होने के कारण कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालिपाड़ा द्वारा उपलब्ध कराया गया प्रतिवेदन भी असंतोषजनक पाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामकनाली के प्रधान शिक्षक द्वारा अंकेक्षण दल को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया था। उनके द्वारा आज बताया गया की उस समय अभिलेख नहीं मिल पाया जबकि संबंधित शिक्षक विद्यालय में 2007 से कार्यरत है। जनसुनवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अंकेक्षण सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता हेतु आवश्यक है।उनके द्वारा विशेष जाँच दल बनाकर अनुपालित बिंदुओं का सत्यापन कराया जायेगा। जनसुनवाई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगदेहरी एवं प्रथमिक विद्यालय चिलगो के शिक्षक बिना कारण अनुपस्थित रहे। राज्यस्तरीय टीम द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत अंचल के प्राथमिक विद्यालय बड़ा पहाड़पुर, प्राथमिक विद्यालय बासमती, प्रथमिक विद्यालय चटरापहाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालिपाड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़दाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाँदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमझारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामकनाली, प्राथमिक विद्यालय सकल्मा, मध्य विद्यालय सिझुवा, प्राथमिक विद्यालय प्रखण्ड कलोनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामुगाडिया, प्राथमिक विद्यालय राँगा टोला, प्राथमिक विद्यालय खांडोकाटा, पीएस सिझुआ, युपीएस पालमांडो में समाजिक अंकेक्षण किया गया था।

विनोद कुमार, ग्राम समाचार, पाकुड़, झारखंड।
Share on Google Plus

Editor - विनोद कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें